ब्यूरो,
-यूपीएमआरसी में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइट के ज़रिए ठगी की कोशिश !
-यूपीएमआरसी लगातार भर्तियां निकालता रहा है भर्तिया
-जालसाज़ इसका फायदा उठाकर फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे है
-हाल ही में ठगों ने मिल कर यूपीएमआरसी की वेबसाइट (www.lmrcl.com) की नकल कर (www.lmrclcareer.com) नाम की फर्जी वेबसाइट तैयार की है
-ठगों ने इस फर्जी वेवसाइट पर कई पदों पर भर्तियां निकाली है जहां आवेदन का विक्लप भी उपलब्ध कराया गया है
-वेबसाइट पर आवेदन करने पर ठग आवेदकों से उनका फोन नंबर, पैन नंबर जैसी जरूरी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं
-फर्जी वेबसाइट को सही मान कर बहुत सारे आवेदक इस वेबसाइट पर आवेदन कर अपनी निजी सूचना साझा कर रहे हैं