आज मेरठ में फुल लॉकडाउन

कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए ज़िला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को मेरठ में दूध-दवा को छोड़कर पूर्ण लॉक डाउन है। सुबह छह बजे से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा है। 
पूरे जनपद में पूर्ण लॉक डाउन का पुलिस पालन करने के लिए सुबह सवेरे ही सड़क पर उतर आई। शहर में केवल दूध की डेयरी और मेडिकल स्टोर ही खुले। जबकि फल सब्जी और किराने की दुकान से लेकर दूसरे बाज़ारो में संचालित अन्य मंडिया पूरी तरह से बंद रही। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है। डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी पुलिस फोर्स के साथ शहरभर में गश्त कर रहे हैं। सभी एडीएम, एसडीएम, एसपी सिटी, सीओ भी शहर में आरएएफ और पुलिस फोर्स के साथ गश्त करते रहे। गुरुवार को पूरी तरह से लॉक डाउन रहा। चौराहों पर सख्ती साफ दिख रही। डीएम ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह प्रयोग किया गया है। जनता से अपील है कि वे घरों से बाहर नहीं निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *