आज से 56 घंटे बंद रहेगा लखनऊ गोरखपुर हाईवे

ब्यूरो,

आज से 56 घंटे बंद रहेगा लखनऊ गोरखपुर हाईवे

लखनऊ। अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक लगभग 56 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे सील रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा व बहराइच रूटों पर डायवर्जन का फैसला लिया गया है। छठ व्रत पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी व जाम के बीच करके संकरे मार्गों से जाना होगा।
अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला 12 नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा 12 व 13 नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा 14 व 15 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *