यूपी के जाैनपुर में कुछ दबंगों ने एक युवक की फिल्मी स्टाइल में पिटायी कर उससे जूते पर नाक रगड़वाई। इसके बाद वीडियो क्लीपिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दंबग किस तरह युवक से अपने जूतों पर नाक रगड़वा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और युवक को पीटने वालों में एक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 10 दिन पहले लालगंज बाजार से खरीदारी कर भूला गांव लौट रहे राहुल मिश्र की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। दबंगों ने उसे पीटकर उससे अपने जूतों पर नाक रगड़वाई। इतना ही नहीं, फिल्मी स्टाइल में पिटाई और युवक से जूतों पर नाक रगड़वाने की वीडियो क्लीपिंग उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी वायरल वीडियो को देखकर पीड़ित के चाचा संजय मिश्र ने स्थानीय पुलिस को एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मंगलवार को धारा 343, 323, 147, 504 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित अमन उपाध्याय निवासी दयालापुर को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले राहुल की गांव के दबंगों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी।