ब्यूरो,
लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड से जुड़ा एक और मामला
म्युनिसिपल बॉन्ड से 5 महीने में 50 करोड़ से अधिक भुगतान का नही कराया ऑडिट
मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने मुख्य अभियंता को जारी किया नोटिस
200 करोड़ के बजट से हो रहे खर्च का भी हिसाब देने में आनाकानी कर रहा नगर निगम
मई से सितंबर तक बॉन्ड से जुटाई रकम से 50 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया।