गांव और देश के बाद कुछ नहीं बचता: अवनीश अवस्थी

ब्यूरो,

गांव और देश के बाद कुछ नहीं बचता: अवनीश अवस्थी

गांव सुखी, देश सुखी तो हम सब सुखी: अवनीश अवस्थी

लखनऊ: 21 अक्टूबर । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि गांव और देश के बाद कुछ नही बचता। गांव सुखी, देश सुखी तो हम सब सुखी है। इसलिए सरकार भी गांव की तरक्की के लिए अनवरत प्रयासरत है। यह उद्गार श्री अवस्थी ने गुरुवार को राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका “गांव-देश” के 20 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस दौरान पत्रिका “गांव-देश” के अक्टूबर अंक का विमोचन भी किया। और “गांव-देश” के प्रबंध संपादक शिवशरण सिंह को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्रिका में प्रकाशित लेख का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपीडा यूपी में फर्राटा भर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।

अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पिछले चार साल का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि एक्सपेस वे शुरू होने से गाजीपुर से लेकर जुड़ने वाले किसी भी जिले के लोग हों, लखनऊ आने के लिए किसी और रास्ते से नहीं आएंगे। इस दौरान सूचना निदेशक शिशिर, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, दुर्गेश उपाध्याय मीडिया सलाहकार यूपीडा , वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला, छायाकार रितेश सिंह, सौरभ कुमार , अजीत प्रताप सिंह, आनन्द द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *