ब्यूरो,
बिजली बकायेदारों के लिए खुश खबरी ,एक मुश्त समाधान की घोषणा,
Up में बिजली बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना (OTS) की घोषणा कर दी गयी है।
इसके तहत 21 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच घरेलू बिजली पंखा- (MLV-1),वाणिज्यिक उपभोग्ता( MLV-2)के 2 किलोवाट तक के निजी नलकूप (MLV-5) के उपभोग्ताओं को सरचार्ज में 100% छूट मिलेगी ।
2 किलोवाट वाले घरेलू उपभोग्ताओं को बकाया राशि 6 किस्तों में भरने की छूटहै।
वही 2-5 किलोवाट वाले उपभोग्ताओं को सरचार्ज में 50 % की छूट दी गयी है।