ब्यूरो,
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई.
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को फटकार लगाई.
सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, हम कल रात एक बजे तक इंतजार करते रहे. आपकी स्टेटस रिपोर्ट हमें अभी मिली है. जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम एक दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए.
कोर्ट ने पूछा कि आपने कहा कि 4 गवाहों के बयान लिए.
बाकी गवाहों के क्यों नहीं लिए?
सिर्फ 4 आरोपी पुलिस हिरासत में जबकि अन्य न्यायिक हिरासत में क्यों है ?
क्या उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है?
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है…