संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, अपर निदेशक ने दिखाई हरी झंडी

ब्यूरो,

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, अपर निदेशक ने दिखाई हरी झंडी

• संचारी रोग नियंत्रण के लिए 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलेगा अभियान
• दिमागी बुखार और संचारी रोगों से बचाव के लिए दस विभाग मिलकर करेंगे काम
• आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खोजेंगी कुपोषित बच्चों के साथ ही टीबी, बुखार आदि के लक्षण वाले मरीज
वाराणसी, 19 अक्टूबर 2021
जनपद में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ जिला प्रशासन,नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद की उपस्थिति में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. शशिकांत उपाध्याय एवं अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से रैली निकाली गई जोकि कचहरी होते हुये अंबेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई। इसके बाद रैली में सम्मिलित कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई और छिड़काव का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ही 19 अक्टूबर से एक नवंबर तक “दस्तक” के तहत आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर–घर सर्वे कर टीबी, बुखार व कुपोषित बच्चों की भी खोज करेंगी। बुखार या कोई अन्य चिकित्सीय समस्या उत्पन्न होने पर अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में चिकित्सक को अवश्य दिखाएँ। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें। पानी इकट्ठा न होने दें, तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संचारी रोग डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक संचारी रोग नियंत्रण का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इससे सबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस क्रम में शहरी क्षेत्र में कुल 41 टीमें एन्टीलार्वल का कार्य करेंगी। इसके अतिरिक्त 50 ब्रीडिंग चेकर टीम शहरी क्षेत्रों के लिए हायर की गयी हैं। जिनके द्वारा घर-घर जाकर लार्वा ब्रीडिंग की चेकिंग की जायेगी। अभियान के अंतर्गत सर्दी, जुखाम व बुखार पीड़ित, टीबी रोगी, डेंगू आदि के लक्षण वालों के साथ ही कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उपचार के लिये उनकी सैंपल और स्लाइड तैयार किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग के सहयोग से गांवों में एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जायेगा। 19 अक्टूबर से एक नवम्बर तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा । दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग के मरीजों की पड़ताल कर उपचार किया जायेगा ।
जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पांडे ने बताया कि जिले स्तर पर एवं सभी ब्लॉक स्तर पर आरआरटी टीमें गठित की गई हैं। जहां पर डेंगू के केस निकल रहे हैं वहाँ पर निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी।
रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संचारी रोग डॉ एसएस कनौजिया, जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पांडे, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, डीएमसी यूनिसेफ़ डॉ शाहिद तथा नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *