ब्यूरो,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपत पुर में स्थापित ऑक्सीज़न प्लांट हुआ क्रियाशील
केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बटन दबाकर किया संचालित
वाराणसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर में एच डी एफ सी बैंक के परिवर्तन योजना के अंतर्गत सीएसआर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बटन दबाकर संचालित किया। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन भी किया। एक बेड के लिए लगभग सात एलपीएम ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 150 एलपीएम है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में स्थापित बेडों पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के प्रति काशी की जनता की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी काशीवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में काशी में अमूलचूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशी की जनता प्रधानमंत्री के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी। ऑक्सिजन प्लांट के संचालन के अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी गण, अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड अखिलेश कुमार राय सर्किल प्रमुख मनीष टंडन सहित अधीक्षक डॉ राजनथ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित सिंह, नोडल अधिकारी ऑक्सिजन प्लांट डॉ अतुल सिंह एवं अन्य चिकित्सक एचडीएफसी प्रतिनिधि रोहित खन्ना मनोज राय उपस्थित रहे।