ब्यूरो,
जिले में 27 लाख से अधिक को लगा कोरोना का टीका
• ग्रामीण क्षेत्र में 15 लाख व शहरी क्षेत्र में 12 लाख को लगा टीका
• करीब 19 लाख लोगों को पहली व सात लाख को लगी दोनों डोज़
• शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण को लेकर अधिक जागरूक
• ग्रामीण की महिलाएं व पुरुष शहर की अपेक्षा अधिक जागरूक
वाराणसी, 17 अक्टूबर 2021 – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान सुचारु रूप से चल रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना का टीका ही सबसे अधिक प्रभावशाली है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों में शहर की अपेक्षा ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद में टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। जिले में इसी साल 16 जनवरी से अब तक 27.12 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 15,06,691 लोगों को टीका लगा है तथा शहरी क्षेत्र में 12,05,853 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण से आच्छादित हों, जिससे सभी का जीवन सुरक्षित बन सके। सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक करीब 27,12,544 लोगों को टीका लग चुका है। इसमें 19,90,108 लोगों को पहली डोज़ व 7,22,470 लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 7,85,107 पुरुषों को तथा 7,14,494 महिलाओं को टीका लग चुका है। शहरी क्षेत्र में 6,98,196 पुरुषों को तथा 5,13,496 महिलाओं को टीका लगा है। इस तरह ग्रामीण में 15,06,691 व शहर में 12,05,853 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष, शहरी क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों से अधिक जागरूक हैं।
जिले में अब तक 19059 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। इस अभियान में युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोग भी टीकाकरण के लिए लगातार आगे आ रहे हैं, जिसमें अब तक करीब 15.66 लाख युवाओं, 45 से 60 वर्ष से ऊपर के करीब 6.32 लाख व 60 साल से ऊपर के 3.65 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसके साथ ही अब तक करीब 59,819 हेल्थ केयर वर्कर, 86,443 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लग चुका है। जिले में अब तक 23,96,575 लोगों को कोविशील्ड का टीका एवं 3,15,969 लोगों को को-वैक्सीन का टीका लग चुका है।