आतंकियों के निशाने पर गैर-कश्मीरी गोलगप्पे वाले अरविंद व यूपी के बढ़ई सगीर की हत्या

ब्यूरो,

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर हमले हुए हैं। आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक गोलगप्पे वाले की गोली मारकर हत्या कर दी है तो पुलवामा में यूपी के रहने वाले सगीर अहमद की जान ले ली है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोली मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अरविंद कुमार को आतंकवादियों ने ईदगाह में एक पार्क के बाहर गोलियां मारीं। कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ देर बाद ही पुलवामा में यूपी के सहारनपुर के रहने वाले बढ़ई सगीर अहमद को गोली मार दी। हमले में बुरी तरह घायल सागीर ने भी दम तोड़ दिया। 

शनिवार को ही पुलिस ने यह दावा किया है कि श्रीनगर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की पिछले हफ्ते हुई हत्या में शामिल 3 आतंकवादियों को 24 घंटे के अंतराल में मार गिराया।  पाकिस्तानी साजिश के मुताबिक, हाल ही में आतंकियों ने कई गैर-मुस्लिम और गैर-कश्मीरी लोगों की जान ली है। 5 अक्टूबर को श्रीनगर में बिहार के एक रेहड़ी वाले की हत्या कर दी गई थी। सितंबर में कुलगाम के नेहामा इलाके में आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी थी।

इसी महीने आतंकियों ने 8 नागरिकों की हत्या कर दी है। इनमें से 5 अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और 6 हत्याएं ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीगर में हुई हैं। पिछले सप्ताह श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल के अंदर महिला प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर की सबसे प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखन लाल बिंदू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक ‘चाट’ विक्रेता, बिहार के वीरेंद्र पासवान और एक अन्य नागरिक, मोहम्मद शफी लोन की भी आतंकियों ने जान ले ली थई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 में अब तक कुल 30 नागरिकों को आतंकवादियों ने मार गिराया है।
पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी संगठनों के नेताओं से मुलाकात की है और उन्हें जम्मू-कश्मीर में और हमले करने को कहा है, जिनमें कश्मीरी पंडितों और गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाने को कहा गया है। इसके मुताबिक, एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, आईएसआई ने आतंकियों को टारगेट किलिंग बढ़ाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *