ब्यूरो,
लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला-
अंकित दास के आवास से असलहा बरामद,पिस्टल और एक रिपीटर गन बरामद हुई,पिस्टल का लाइसेंस अंकित दास के नाम,रिपीटर गन का लाइसेंस लतीफ के नाम है,हुसैनगंज FI अपार्टमेंट से हुई बरामदग,होटल सागर सोना भी पहुंची एसआईटी टीम,घटना के बाद 2 रात इसी होटल में रुका अंकित,SIT ने होटल की डीवीआर अपने कब्जे में ली।