यूपी: आतंक मचाने वाले डकैतों को किसने पार कराई बांग्‍लादेश सीमा? पुलिस के रडार पर आए दो संदि‍ग्‍ध

ब्यूरो,

यूपी के कई जिलों में लूटपाट करने वाले डकैतों को बांग्लादेश से भारत की सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ कराने वाले दो लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। इनके बारे में गिरफ्तार डकैतों ने जानकारी दी थी। दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं एसटीएफ भी ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिये लगी हुई है। इसके अलावा इस गिरोह के फरार साथियों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई।

डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस टीम ने बांग्लादेश से आये तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लखनऊ व अन्य जिलों की कई वारदातों का खुलासा किया था। इस गिरोह ने ही गोमती नगर में गन्ना विभाग के इंजीनियर वाईके श्रीवास्तव के घर धावा बोल कर पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। गिरफ्तार डकैतों में शामिल रबीउल ने फरार साथियों के नाम हमजा, असलम, नासिर, बिल्लाल, इस्लाम, शुमान और नूर खान बताये थे।

एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि डकैतों ने खुलासा किया था कि उन्हें बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ कराने वाले आठ से 10 हजार रुपये लेकर भारत में प्रवेश करा देते है। इनमें कुछ लोग सम्पर्क करने पर सीमा पर मिल जाते थे। ये लोग भी यूपी में आते-जाते रहते हैं। एक अधिकारी के मुताबिक सीमा पार कराने वाले कई लोगों के नाम बताये गये लेकिन इनमें से अभी दो की ही पहचान हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *