ब्यूरो,
7223 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
कोविड मेगा टीकाकरण केन्द्रों पर 279 लोगों को लगा टीका
• 18 से 44 वर्ष के 6965 व 45 वर्ष से ऊपर के 258 लाभार्थियों को लगा टीका
• महिला स्पेशल एक केंद्र पर 91 महिलाओं को लगा टीका
• अंतराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 6 लाभार्थियों को लगा टीका
जिलाधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज (बुधवार) को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 94 सत्रों का आयोजन कर 7223 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 2663 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4360 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 258 लोगों को टीका लगाया गया । वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 6965 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 2785 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4180 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 91 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 6 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। कोविड मेगा टीकाकरण केंद्र सम्पूर्णानन्द स्टेडियम सिगरा में 144 व एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में 135 लोगों को टीका लगाया गया।