ब्यूरो,
शाइन सिटी के निदेशकों के प्रत्यार्पण की कार्रवाई शुरू
करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में निदेशक राशिद नसीम और आशिफ नसीम के प्रत्यर्पण की कार्रवाई EOW ने की शुरू
तलाश के लिए इंटरपोल से ली जा रही मदद
भगोड़े राशिद और आसिफ के दुबई में छिपे होने की खबर
EOW ने गृह विभाग के जरिए केंद्र सरकार को भेजा पत्र
इंटरपोल की मदद से जारी कराया जा रहा रेड कॉर्नर नोटिस
लुकआउट नोटिस पहले ही हो चुका है जारी
दोनों निदेशकों के पासपोर्ट को इनबॉउंड किया गया
राशिद नसीम बाग उसके भाई आशीष नसीम पर 5-5 लाख का है इनाम।