ब्यूरो,
राजधानी लखनऊ में हर माह 52000 उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल बनाने का खेल
बिजली इंजीनियरो और एजेंसी मीटर रीडरो की सांठगांठ से चल रहा था खेल
उपभोक्ताओं की शिकायत पर मध्यांचल निगम एमडी ने करवाई पड़ताल
मध्यांचल निगम एमडी ने जांच करवाकर मामले से उठाया पर्दा
इंजीनियरों के इशारों पर खराब मीटर व गलत रीडिग दर्ज कर 6 फ़ीसदी लोगों के बनाए जा रहे थे बिजली बिल
बिल सही करने के नाम पर बाबू से लेकर इंजीनियर तक करते थे धन उगाही
एमडी ने 15-15 दिन के दो अभियान चलाकर गलत बिल सही कराने के दिए निर्देश
राजधानी में कुल 9 लाख बिजली उपभोक्ता है।