यह बहुत चिंता की बात है कि अभी भी भारत के बहुत सारे लोग सरकार द्वारा लागू किया गया लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है।
समय ऐसा है कि आपको घर पर बैठना ही होगा। चाहे आप खुद बैठे या आपका फ़ोटो बैठे। अगर आप सतर्क नहीं होते है तो आप भी किसी अपने को इस महामारी में खो सकते है। इटली को देखे। 500–700 लोग रोज़ मर रहे है। इटली की आबादी केवल साढ़े 6 कड़ोर है और भारत की आबादी 140 कड़ोर । इटली की स्वास्थ्य सेवा भारत से कहीं अच्छी है। पश्चिमी दुनिया के विकसित देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी , फ़्रांस इत्यादि भी बेबस है। आप सोचिए कि हम सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो क्या होगा। क्या भारत एक कड़ोर लोगों के लाश को उठाने को तैयार है?