ब्यूरो,
:लखीमपुर मामले की सुनवाई…
●हरीश साल्वे उत्तर प्रदेश का पक्ष रख रहे है.
●साल्वे ने कहा कि राज्य सरकार ने जांच की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की है.
●CJI ने कहा कि मुख्य आरोपी के खिलाफ बेहद गंभीर मामला है.
●साल्वे के कहा कि मुख्य आरोपी को हमनें नोटिस दिया है.
●CJI ने कहा कि आप FIR को देखें, यह गम्भीर मामला है.
●साल्वे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई भी बुलेट की इंजरी नही है। इसलिए आरोपी को सिर्फ नोटिस दिया गया.
●CJI ने कहा कि अगर कोई बुलेट इंजरी नही है तो भी यह गंभीर अपराध नही है.
●साल्वे ने कहा कि मैंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात हुई है.
इस मामले में कार्यवाई की जाएगी.
●CJI ने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हत्या के मामले में आरोपी से अलग व्यवहार क्यों हो रहा है ?
●CJI ने कहा कि हम जिम्मेदार सरकार और जिम्मेदार पुलिस देखना चाहते हैं.
●CJI ने कहा कि उदाहरण के तौर पर 302 यानी हत्या का मामला दर्ज होता है तो ऐसे हालात में पुलिस क्या करती है ?
●CJI ने पूछा कि मामले की जांच CBI से करने के बारे में क्या सरकार या किसी और कि ओर से कहा गया है ?
●CJI ने आदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट से संतुष्ट नही है राज्य सरकार ने जो एक्शन लिया है इस मामले में उससे हम संतृष्ट नही.
●CJI ने मामले से जुड़े सभी एवीडियंस को DGP को सुरक्षित रखने को कहा.
●CJI ने कोर्ट की अवमानना पर कहा कि हम इस मामले में कुछ नही कहना चाहते है.
●मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.