ब्यूरो,
आशू श्रीवास्तव पुत्र जवाहर लाल श्रीवास्तव( दीवानी न्यायालय जौनपुर से अवकाश प्राप्त) हैदराबाद में ईटीवी में पिछले दस वर्षो से कार्य कर रहे थे। डेंगू विमारी ने उनको हम लोगो से छिन लिया। मात्र 38 वर्ष की उम्र में अपनी दो छोटी बेटियों व पत्नी, माता पिता और छोटे भाई शुभम को छोड़कर गोलोक को प्रस्थान कर गए।ईश्वर उनके परिवार को इस दुख़ को सहने की शक्ति प्रदान करें व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।🙏🙏