ब्यूरो,
जो कसम खाकर बैठे थे, कि यूपी नहीं आएंगे वह भी आ रहे-सतीश महाना
यूपी का अध्ययन कर हमने इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई-सतीश महाना
सरकार के 1 साल से भी कम समय में हमने इन्वेस्टर समिट की थी-सतीश महाना
हमारे पास अफसरों की बेहतर टीम थी-सतीश महाना
आज हमारे पास 10 प्लाट के लिए 100 एप्लिकेंट हैं-सतीश महाना
सबसे सस्ती और सबसे महंगी जमीन हम दे रहे-सतीश महाना
हमने खरीददारों को 25% की सब्सिडी के साथ सबसे सस्ती जमीन दी-सतीश महाना
4.28 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए-सतीश महाना
ज्यादातर एमओयू हमने जमीन पर उतार लिए-सतीश महाना
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमारा तैयार है-सतीश महाना
पीएम मोदी का समय मिलते ही शुभारंभ हो जाएगा-सतीश महाना
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को हमने 70% पूरा कर लिया था-सतीश महाना
गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 93% लैंड एक्वीजिशन हमने कर लिया-सतीश महाना
देश मे सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे नेटवर्क यूपी में है-सतीश महाना
ऑक्सीजन प्लांट लगाने के सभी प्रस्तावों को हमने 15 दिन में अनुमति देकर शुरू कराया-सतीश महाना
नोएडा में प्लॉट के लिए क्राइटेरिया बनाया-सतीश महाना
चाइना से सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट यूपी में लगी-सतीश महाना
इंडस्ट्रियल प्लॉट लेने वालों को 5 साल के अंदर लगाना होगा-सतीश महाना
नोएडा में 886 भूखंडों को आवंटित किया गया-सतीश महाना
बड़ी बड़ी कम्पनियां इसमे शामिल हैं-सतीश महाना
आइकिया इंडस्ट्री को प्लाट मिल चुका है-सतीश महाना
वर्षों से लंबित योजनाए अब धरातल पर हैं-सतीश महाना
इंडस्ट्री लगने में ध्यान दे रहे हैं कि लेबर को 25 किलोमीटर के अंदर ही काम मिले-सतीश महाना
इंडस्ट्री में काम करने वाले चाहे लेबर हों या मैनेजर हों सबके सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है-सतीश महाना
हमने एक बड़ा निर्णय लिया कि हम जिसको इंडस्ट्री लगाने के एमओयू कर रहे हैं-सतीश महाना
हम बिना प्लानिंग के कोई घोषणा नहीं करते-सतीश महाना
पहले सिर्फ कागज पर जमीन बिक जाती थी-सतीश महाना
पहले सड़क टेंडर के लिए बनाई जाती थी-सतीश महाना