ब्यूरो,
राजधानी लखनऊ.में एक कलयुगी बेटे की हरकत ने पिता बेटे के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. पिता ने बेटे को जब पढ़ाई के लिए टोका तो यह बात बेटे अमन को नगावर गुजरी और उसने पिता की ही लाइसेंसी बंदूक से उन्हें गोली मार दी. गोली पिता अखिलेश के जांघ में लगी, जिसके बाद अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य व मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अखिलेश को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, बेटा अमन मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक परिवार के लोगों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.
बेटे को दुकान में बैठा देख पढ़ाई के लिए डांटने लगे थे अखिलेश
समटियारी के ननुहा विहार कॉलोनी में अखिलेश यादव उर्फ टिंकू अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो सुबह मॉर्निंग वॉक कर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी बेटे अमन को दुकान में बैठा देख डांटने लगे और घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहने लगे. जिससे अमन को गुस्सा आ गया और घर जाकर वो पिता की लाइसेंसी बंदूक ले आया और उससे पिता पर फायरिंग कर दी. गोली उनकी जांघ में लगी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अखिलेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.चिनहट थाने के थाना प्रभारी घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि बेटे द्वारा पिता को गोली मारने की सूचना पर मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. पुलिस के पहुंचने से पहले अमन मौके से फरार हो गया था. अभी पुलिस आरोपी अमन की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. गोली लगने के बाद अखिलेश का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वो इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं.