ब्यूरो,
वाराणसी में टला बड़ा हादसा, तेज हवा से अनियंत्रित हुआ अलकनन्दा क्रूज, गंगा किनारे खड़ी नाव से टकराई क्रूज, बाल-बाल बचे क्रूज और नाव में सवार यात्री, वाराणसी के अस्सी घाट का मामला.
अलकनंदा क्रूज़ तेज हवा के कारण दुर्घटना होने से बाल बाल बचा, अस्सी घाट पर बंधी नावों से टकराया.
वाराणसी में हवा तेज होने के कारण सभी प्रकार के नाव का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद किया गया था, इसके बाद भी अलकनंदा क्रूज़ चलाया गया, कल शाम को गंगा आरती खत्म होते ही अलकनंदा क्रूज़ आ रहा था हवा के कारण अनियंत्रित हो कर अस्सी घाट पर कई नावों से टकरा गया जिससे क्रूज और नावें क्षतिग्रस्त हो गयीं.