ब्यूरो,
जंगल किनारे हैंड ग्रेनेड बम मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, चारवाहे किशोर को झाड़ियों में पड़ा मिला बम.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस हैंड ग्रेनेड बम मिलने की जगह को पुलिस ने किया सील.
पशुओं को जंगल में चराने गये किशोर को झाड़ियों में पड़ा दिखा था हैंड ग्रेनेड बम.
पुराने हैंड ग्रेनेड में लगी हुई है जंग, पिन चालू होने से जिंदा अवस्था में बंम, एक्सपर्ट एवं फॉरेनसेंस टीम को दी गई सूचना.
बीडीएस की टीम के पहुंचने तक पुलिस ने क्षेत्र को सील बरती जा रही एतिहात ग्रामीणों को हटाया, हैंड ग्रेनेड बम कहां से आया बड़ा सवाल.
थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती के यमुना जंगल का मामला…