राजकीय शिक्षकों का अवकाश भी ऑनलाइन होगा स्वीकृत

ब्यूरो,

राजकीय शिक्षकों का अवकाश भी ऑनलाइन स्वीकृत होगा
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग में डिजटलीकरण का काम तेजी से करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की तरह अब राजकीय शिक्षकों के अवकाश भी ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू करते हुए प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों को डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश के 2285 राजकीय विद्यालयों में 10,370 शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें अब चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा। अभी तक यह शिक्षक अवकाश के लिए मैनुअल आवेदन करते थे और इसी आधार पर उनके अवकाश स्वीकृत होते थे। नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद इन्हें सीएल, ईएल, अर्जित अवकाश, मेडिकल और मातृत्व अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *