ब्यूरो नेटवर्क
बिहार पंचायत चुनाव: हर ईवीएम का होगा आईडी नंबर, डीएम और आयोग करेंगे निगरानी
पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ईवीएम की जांच, ट्रैक करने और स्कैनिंग के भी उपाय किए जा रहे हैं। प्रत्येक ईवीएम का अपना आईडी नंबर होगा, जिससे जानकारी मिल जाएगी कि कौन-सी ईवीएम किस प्रखंड और किस बूथ पर इस्तेमाल की जा रही है।
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच करा लें। अधिकतम मतदान केंद्र वाले प्रखंडों में ईवीएम को दो भागों में रखा जाएगा। पहला ए सेट तथा दूसरा बी। बॉक्स में रखे सभी ईवीएम की आईडी संख्या ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) के माध्यम से ट्रैक भी की जाएगी।
ए सेट की ईवीएम को जिस प्रखंड में अधिक मतदान केद्र हैं, वहां भेजा जाएगा। इस व्यवस्था की जिलाधिकारी और आयोग दोनों निगरानी करेंगे। पंचायत चुनाव समाप्त होने या मतगणना समाप्त होने के बाद ईवीएम कंट्रोल यूनिट के डेटा को डिलीट कर दिया जाएगा तथा संबंधित राज्य या जिले को लौटा दिया जाएगा।
पटना में 13 हजार से अधिक मंगाई गई है ईवीएम
केरल से पटना 13 हजार से अधिक ईवीएम मंगाई गई है, जिसे नौबतपुर और बाढ़ में रखा गया है। ईवीएम का इंजीनियरों द्वारा सत्यापन कर लिया गया है। पटना जिले में 4704 मतदान केंद्र हैं जिसमें 4354 मूल मतदान केंद्र तथा 350 सहायक मतदान केंद्र है। मतदान कराने के लिए कुल 13 हजार 963 ईवीएम मंगाई गई है, जिसमें बैलेट यूनिट की संख्या 7953 तथा कमांड यूनिट की संख्या 6010 है। ईवीएम को भौतिक सत्यापन करने के बाद उसे मतदान केंद्रों के लिए भेजा जाएगा।
13 प्रखंडों में प्रेक्षक तैनात किए गए
राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना जिले में 13 प्रखंडों के लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। शेष 10 प्रखंडों के प्रेक्षकों की सूची जल्द जारी होगी। भागलपुर के अपर समाहर्ता (लोक सूचना शिकायत निवारण) अरुण कुमार सिंह को बिक्रम, मसौढ़ी और बख्तियारपुर प्रखंड का प्रेक्षक बनाया गया है। निंबधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात विनय कुमार को नौबतपुर, पुनपुन, फतुहा और मनेर प्रखंड का प्रेक्षक बनाया गया है। लघु जल संसाधन विभाग में उप सचिव गीता सिंह को दुल्हिनबाजार, फुलवारीशरीफ और घोसवरी प्रखंड का प्रेक्षक बनाया गया है। बिहार राज्य सुन्नी वफ्क बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खुर्शीद अनवर सिद्दकी को खुसरूपुर, पंडारक और दानापुर प्रखंड का प्रेक्षक बनाया गया है।
पालीगंज में आज नामांकन का अंतिम दिन
पटना में दूसरे चरण के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है। शनिवार तक पालीगंज प्रखंड में कुल 2187 लोगों ने नामांकन किया है। इनमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1029 तथा महिला प्रत्याशियों की संख्या 1158 है। इनमें वार्ड सदस्य के लिए 1276, पंच के लिए 402, मुखिया पद के लिए 191, सरपंच पद के लिए 111, पंचायत समिति सदस्य के लिए 176 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 31 लोगों ने नामांकन किया है। सोमवार को अंतिम दिन अधिक नामांकन होने की संभावना है।
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। किसी भी प्रत्याशी को किसी प्रकार की शिकायत नहीं हो, इसके लिए तमाम तकनीकी उपाय किए गए हैं। अधिकारियों की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसकी नियमित निगरानी की जा रही है।’