ब्यूरो नेटवर्क
यूपी: 18 से 25 साल की उम्र वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज, अक्टूबर से टैबलेट देगी योगी सरकार
यूपी सरकार बजट में की गई घोषणा के मुताबिक विद्याथियों के बीच टैबलेट का वितरण अक्तूबर से शुरू करेगी। प्रदेश भाजपा ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है। जिसमें लिखा है कि 18-25 आयु के सभी विद्यार्थियों के लिए अक्तूबर में टैबलेट वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने राज्य के एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट-स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमाधारी नौजवानों को इस योजना से जोड़ते हुए टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाना है। इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में तीन हजार करोड़ के कोष का गठन किया है।