Clerk के दिमाग का कमाल

ठेकेदार से ‘बात’ हो जाने पर Clerk ने साहब को बता कर फाइल रखी, साहब ने लिखा : “Approved”

दो दिन बाद, ठेकेदार वादे से मुकर गया…. Clerk ने साहब को बताया,

साहब बोले :- अब क्या करें?

Clerk के दिमाग का कमाल देखिये, Clerk ने कहा – सर, Approved के पहले Not शब्द लिख दीजिए…

“Not Approved”

अब ठेकेदार परेशान, फिर Clerk से मिलकर ‘बात’ बनाई… Clerk फिर साहब के सामने फाइल लेकर पहुँचा…._

साहब झल्लाये….. अब क्या करें?

फिर Clerk के दिमाग का कमाल देखिये…..Clerk ने कहा, सर, Not में केवल e: लगा दें, अर्थात….

‘Note Approved’

एक और ट्विस्ट 😋

ठेकेदार फिर मुकर गया । क्लर्क फिर साहब के पास पहुँचा । साहब ने जलती निगाहों से देखते हुए कहा – अब ??? 😡

क्लर्क बोला :- *सर! एक आखिरी विनती । आप approved के बाद not yet लिख दीजिये बस ।

Note Approved Not Yet

आप ही बताइए कौन देश चला रहा है ? 🤔

अफसर करें न अफसरी, वर्कर करें न वर्क।
*दास मलूका कह गये, सब कुछ करते क्लर्क।
😅 🤣🤣

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *