“प्योर एज़ लव’ एड फिल्म यू ट्यूब पर 9 लाख व इंस्टाग्राम पर 14 लाख बार देखा गया
नई दिल्ली। एक मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में एक ट्रांसवुमन की कहानी है। बेढंगी से दिखने वाली एक किशोरी, जिसके चेहरे पर ढेर सारे रोयें हैं, उसे खुद पर भरोसा नहीं है और वो किस तरह से एक ख़ूबसूरत और कॉन्फिडेंट दुल्हन में बदल जाती है। यह फिल्म यूट्यूब पर 9 लाख और इंस्टाग्राम पर 14 लाख बार देखी गई।
22 साल की मीरा सिंघानिया रेहानी ने इस ऐड फ़िल्म में लीड रोल में है। केरल की ज्वेलरी कंपनी ‘भीमा जूलरी’ की इस ऐड फ़िल्म में एक ट्रांस गर्ल को उसके परिवार में जो स्वीकार्यता और प्यार मिला है, उसे बताने की कोशिश की गई है। ज़िंदगी के हर मोड़ पर उस ट्रांस गर्ल को उसके परिवार ने एक गोल्ड ज्वेलरी तोहफे में दी और जश्न मनाया।
इस विज्ञापन फ़िल्म का टाइटल है ‘प्योर एज़ लव’ यानी ‘प्यार की तरह शुद्ध’। अप्रैल में रिलीज़ की गई इस ऐड फ़िल्म को रिव्यूज़ में जबरदस्त तारीफ़ मिल रही है