चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। भारत में भी रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस समय देश में 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल 74,281 मरीज हैं, जिसमें से 2415 की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 7639 कोरोना के मरीज हैं और 86 लोगों की मौत हुई है। दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के दुनियाभर में 43,10,436 मरीज हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करते हुए लघु,मध्यम, मझोले उद्योग समेत सभी सेक्टर को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के अभूतपूर्व आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने कहा, यह देश की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को पैकेज का विवरण देंगी।