एलपीजी सिलेंडर पटना में अब 1000 से सिर्फ 25 रुपये कम

ब्यूरो नेटवर्क

एलपीजी सिलेंडर पटना में अब 1000 से सिर्फ 25 रुपये कम, चेक करें लखनऊ से पुणे तक के नए रेट्स

घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार झटका दिया है। अभी 18 अगस्त को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था कि आज यानी 1 सितंबर को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए गए। आज की 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये से केवल 25 रुपये दूर रह गया है, जबकि पेट्रोल पहले से ही 100 के पार है। यानी आम आदमी के ऊपर सड़क से किचन तक महंगाई की मार पड़ रही है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये में मिलेगा तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 922.50 रुपये। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब इसी सिलेंडर को लेने के लिए 891 रुपये तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 889 रुपये चुकाने पड़ेंगे। आइए जानें प्रमुख शहरों में 1 सितंबर को किस रेट पर मिल रहे हैं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर…

शहर1 सितंबर 2021 का रेट रुपये प्रति सिलेंडर (राउंड फिगर में)
दिल्ली885
मुंबई885
कोलकाता911
चेन्नई901
लखनऊ923
आगरा898
जयपुर889
पटना975
इंदौर913
अहमदाबाद892
पुणे888
गोरखपुर947
भोपाल891

स्रोत: IOCL

कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा

घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है।  इंडियन ऑयल की  वेबसाइट के मुताबिक  कोलकाता में अब यह 1770.50 रुपये में मिलेगा। जहां तक मुंबई की बात है तो अब यह 1597 रुपये से बढ़कर 1649.50 रुपये और चेन्नई में 1778.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1831 रुपये का हो गया है।

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
सितंबर 1, 202116931770.51649.51831
अगस्त 18, 20211640.51719.515971778.5
अगस्त 1, 202116231701.51579.51761
जुलाई 1, 20211550162915071687.5
जून 1, 20211473.51544.51422.51603
मई 1, 20211595.51667.515451725.5
अप्रैल 1, 2021164117131590.51771.5
मार्च 1, 202116141681.51563.51730.5
फरवरी 25, 20211519158414681634.5
फरवरी 15, 20211523.5158914731639.5
फरवरी 4, 202115331598.51482.51649

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *