एलोवेरा जेल और कच्चे दूध के इस नाइट सीरम को लगाने से स्किन प्रॉब्लम्स होंंगी दूर, मिलेगा नेचुरल ग्लो
कई लोगों की स्किन बहुत सेंसटिव होती है। वे चेहरे पर कुछ भी लगाते हैं, तो फायदे की जगह उन्हें साइड इफेक्ट हो जाते हैं। वहीं, किसी भी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने पर उनके चेहरे पर पिम्पल की समस्या हो जाती है। आपके साथ भी अगर यही प्रॉब्लम है, तो आप एक बार एलोवेरा जेल और कच्चे दूध का सीरम इस्तेमाल करके जरूर देखें। इससे न सिर्फ आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी बल्कि पिम्पल्स के पुराने से पुराने निशान भी ठीक होने लग जाएंगे।
एलोवेरा जेल और दूध से बने सीरम का इस्तेमाल
अपने चेहरे पर शुद्ध एलोवेरा जेल से मसाज करने और इसे रात भर चेहरे पर लगे रहने देने के जबरदस्त फायदे हैं। वहीं, अगर आप कच्चे दूध को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इसके फायदे बढ़ जाते हैं। सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। शुद्ध एलोवेरा जेल में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। आप चाहें तो उसमें किसी एसेंशियल ऑयल को भी मिला सकते हैं। चेहरे पर हल्के-हल्के मालिश करें और इसे रात भर रहने दें। नियमित रूप से इस तरह इसका इस्तेमाल करने से आप खुद अपने खूबसूरत चेहरे पर और निखार पाएंगे। साथ ही अगर आपकी स्किन टैन है या कील-मुंहासों के निशान हैं, तो वो भी धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।
कच्चे दूध के फायदे
-कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है। दूध में मौजूद यह तत्व आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। -रात में कच्चा दूध लगाकर सोने से सुबह स्किसन काफी साफ दिखाई देती है। दूध में पाया जाने वाला लैक्टि क एसिड मार्केट में मिलने वाले स्क्रब से कहीं बेहतर है।
-कच्चे दूध में कई पोषक तत्व होते हैं। इनमें लैक्टोज, प्रोटीन, वसा, कैल्शियम और विटामिन-ए, बी-12, डी और जिंक शामिल हैं। सोते वक्तो स्किरन में सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे दूध में समाए सारे पोषक तत्व बेहतर तरीके से स्किैन में समाते हैं, जिससे स्कि्न मॉइस्चराइज होती है।
-चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सोने से स्किेन ऑयली नहीं होती, जिससे पिंपल्सर की परेशानी नहीं पैदा होती। यदि आप इसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं तो आपके मुंहासे भी कम हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल के फायदे
-एलोवेरा में विटामिन्स और मिनरल्स का खजाना एलोवेरा एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। एमिनो एसिड्स और फैटी एसिड्स की अधिक मात्रा एमिनो एसिड्स प्रोटीन के निर्माण के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
-इसमें एंटी एजिंग गुण और एंटीआक्सीडेंट भी होता है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल रोज़ाना लगाने से आपकी त्वचा जवान और खूबसूरत बनी रहेगी।