ब्यूरो नेटवर्क
अमिताभ ठाकुर के अलावा कुछ और पुलिसवालों पर गिर सकती है गाज, आत्मदाह मामले में डीजी की कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी
सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाली युवती के मामले में डीजी आरके विश्वकर्मा की कमेटी ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि वाराणसी में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
दुराचार के आरोप में जेल में बंद सांसद अतुल राय द्वारा प्रताड़ित की गई युवती और युवक द्वारा 16 अगस्त को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया गया था। इस मामले में शासन ने डीजी आरके विश्वकर्मा और हेल्पलाइन-1090 की एडीजी नीरा रावत की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। दोनों ने जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
साथ ही एक प्रति डीजीपी मुख्यालय को भी सौंपी गई है। इस मामले में बीते शुक्रवार को पूर्व एडीजी अमिताभ ठाकुर को युवती को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था।