ब्यूरो,
बंगाल में भाजपा को लगा जोर का झटका,
पिछले 24 घंटे के अंदर दो विधायकों ने थामा टीएमसी का दामन.
आज मंगलवार को भाजपा विधायक विश्वजीत दास ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस यानि की (टीएमसी) का दामन थाम लिय. उनके साथ टीएमसी से जुड़ने वालों में भाजपा के काउंसलर मनोतोष नाथ भी शामिल थे.
करीब 24 घंटे के भीतर भाजपा के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है.
बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को ही विष्णुपुर से भाजपा के विधायक तनमय घोष भी पार्टी को अलविदा कह दिए थे और टीएमसी का हाथ थाम लिए थे. इन दोनों विधायकों के तृणमूल में आने के साथ ही प्रदेश में भाजपा विधायकों की कुल संख्या घटकर 72 हो गई है…