ब्यूरो नेटवर्क
स्किन प्रॉब्लम का सामना किसी भी उम्र में करना पड़ सकता है। कई बार ये प्रॉब्लम्स स्किन पर धीरे-धीरे नजर आती है, तो वहीं कई बार ये समय से पहले ही नजर आने लगती हैं। जैसे फाइन लाइन्स की समस्या आदि। ऐसे में इसके कारण चेहरे की रंगत पर खूब फर्क पड़ता है। जिसकी वजह से किसी-किसी की स्किन डल, बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसे में आप घर में ही बने फेस पैक से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट कर सकती है। आज जानते हैं स्किन पर काजू फेस पैक के फायदे और बनाने के तरीकों के बारे में।
काजू का फेस पैक के फायदे
काजू और दूध का मास्क ऑइली और ड्राई दोनों स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पैक बनाने में कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को अंदर से पोषण देने का काम करता है। वहीं बेसन के इस्तेमाल से स्किन की फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है।
काजू में प्राकृतिक एजिंग के संकेतों को कम करने में मदद करता है। इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम एक बार चेहरे पर इस्तेमाल करने से रंगत में निखार और ग्लो आ जाता है।
काजू का फेस पैक बनाने का सामान
8-10 काजू
1/2 कप ताजा दूध
2 चम्मच बेसन
काजू का फेस पैक बनाने का तरीका
काजू को कम से कम 15 मिनट के लिए दूध में भिगोकर रख दें। 15 मिनट बाद दोनों को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट तैयार करें। अब एक बाउल में पेस्ट डालें और उसमें बेसन को अच्छी तरह से मिक्स करें। सभी सामग्रियों को मिला कर फेस पैक तैयार करें।
कैसे करें इस्तेमाल
चेहरे को सबसे पहले कच्चे दूध से साफ करें, पूरे चेहरे और गर्दन में फेसपैक अच्छी तरह से लगा लें। फिर 15 मिनट सूखने के बाद पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरा ग्लोइंद हो जाता है।