जैकी श्रॉफ ने बताया- क्यों बेटे टाइगर ने खरीदा अपनी मां आयशा के लिए आलीशान घर?

ब्यूरो नेटवर्क

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी मां और परिवार के लिए 8बीएचके का आलीशान घर खरीदा है। हाल ही में टाइगर अपने पापा जैकी श्रॉफ, मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ इस नए घर में शिफ्ट भी हो चुके हैं। बेटे के घर में शिफ्ट होेन के बाद जैकी श्रॉफ ने अब अपनी फीलिंग शेयर किया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि क्यों टाइगर ने नया घर खरीदा है। 

टाइगर हमेशा से अपनी मां आयशा के लिए चाहते थे नया घर

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खास बातचीत में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा, “बॉलीवुड में आने से पहले ही टाइगर अपनी मां आयशा के लिए एक शानदार घर खरीदने का सपना देखा करता था। वह अपने उसी सपने के पीछे हमेशा से दौड़ता रहा। हमेशा एक बच्चे को अपनी मां के लिए कुछ भी करना बेहद अद्भुत होता है। उसके साथ भी कुछ ऐसा ही रहा है। वह बहुत प्यारा और भावुक लड़का है।”

जानिए किसने किया है टाइगर की परवरिश

इस इंटरव्यू के दौरान, जब जैकी श्रॉफ से टाइगर की परवरिश और एक पिता होने की भूमिका के बारें पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि टाइगर को इतना अच्छा इंसान बनाने में उनका कोई योगदान नहीं है। जैकी श्रॉफ कहते हैं, टाइगर को उनकी मां आयशा और उनकी दादी और नानी ने पाला है। वह कहते हैं, “तीनों देवियों ने ही टाइगर का पालन-पोषण किया है क्योंकि मैं हमेशा काम के लिए बाहर रहता था और जब वापस लौटता तो उसे लाड़-प्यार करता था। मुझे खुशी है कि मैं उसे खराब नहीं कर सका। वह पूरी तरह से एक अलग है, जिस तरह से वह अपने काम और फिटनेस के प्रति अनुशासित है, वह काबिले तारीफ है।“

बेटे के साथ कुछ ऐसे पेश आते हैं जैकी श्रॉफ 

जैकी श्रॉफ ने आगे खुलासा किया है कि वह टाइगर के साथ कभी भी बिजनेस या किसी काम को लेकर बातें नहीं करते हैं। जब भी बाप-बेटे की मुलाकात होती तो दोनों एक सामान्य लोगों की तरह हुई। हालांकि उन्होंने माना कि बातचीत में वह कभी-कभी अपने बेटे की काम की तारीफ कर दिया करते हैं। जैकी कहते हैं, ” मैं बस उसके काम की प्रशंसा करता रहता हूं और आज वो जो कुछ भी है उसके लिए मैं भगवान और उनके चाहने वालों को धन्यवाद देता हूं”

कृष्णा श्रॉफ भी बेटे के नये घर के लिए जता चुकी हैं अपनी खुशी

आपको बता दें जैकी के इस बयान से पहले, हाल ही में उनकी वाइफ कृष्णा श्रॉफ ने अपने बेटे के नये घर में शिफ्ट होने की खुशी जाहिर की थीं। कृष्णा श्रॉफ ने ये भी खुलासा किया था कि पिता जैकी ने अपने बेटे के नये घर में बहुत अधिक समय बिताना शुरू कर दिया है। क्योंकि यहां से मुंबई और लोनावला में स्थित फार्महाउस के बीच की दूरी कम है।

जानिए किसने किया है टाइगर की परवरिश

इस इंटरव्यू के दौरान, जब जैकी श्रॉफ से टाइगर की परवरिश और एक पिता होने की भूमिका के बारें पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि टाइगर को इतना अच्छा इंसान बनाने में उनका कोई योगदान नहीं है। जैकी श्रॉफ कहते हैं, टाइगर को उनकी मां आयशा और उनकी दादी और नानी ने पाला है। वह कहते हैं, “तीनों देवियों ने ही टाइगर का पालन-पोषण किया है क्योंकि मैं हमेशा काम के लिए बाहर रहता था और जब वापस लौटता तो उसे लाड़-प्यार करता था। मुझे खुशी है कि मैं उसे खराब नहीं कर सका। वह पूरी तरह से एक अलग है, जिस तरह से वह अपने काम और फिटनेस के प्रति अनुशासित है, वह काबिले तारीफ है।“

बेटे के साथ कुछ ऐसे पेश आते हैं जैकी श्रॉफ 

जैकी श्रॉफ ने आगे खुलासा किया है कि वह टाइगर के साथ कभी भी बिजनेस या किसी काम को लेकर बातें नहीं करते हैं। जब भी बाप-बेटे की मुलाकात होती तो दोनों एक सामान्य लोगों की तरह हुई। हालांकि उन्होंने माना कि बातचीत में वह कभी-कभी अपने बेटे की काम की तारीफ कर दिया करते हैं। जैकी कहते हैं, ” मैं बस उसके काम की प्रशंसा करता रहता हूं और आज वो जो कुछ भी है उसके लिए मैं भगवान और उनके चाहने वालों को धन्यवाद देता हूं”

कृष्णा श्रॉफ भी बेटे के नये घर के लिए जता चुकी हैं अपनी खुशी

आपको बता दें जैकी के इस बयान से पहले, हाल ही में उनकी वाइफ कृष्णा श्रॉफ ने अपने बेटे के नये घर में शिफ्ट होने की खुशी जाहिर की थीं। कृष्णा श्रॉफ ने ये भी खुलासा किया था कि पिता जैकी ने अपने बेटे के नये घर में बहुत अधिक समय बिताना शुरू कर दिया है। क्योंकि यहां से मुंबई और लोनावला में स्थित फार्महाउस के बीच की दूरी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *