ब्यूरो,
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
मायावती ने कहा- वो तो ये मान कर चलते हैं कि अब हमारे घर का कुछ समय तक खर्चा चल जाएगा. जो चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें पैसा देते हैं. कांग्रेस पार्टी की दयनीय स्थिति हो गई है.
बीएसपी ऐसा बिल्कुल नहीं करती है. बीएसपी कांग्रेस की तरह लोगों को पैसा देकर पार्टी के लोगों को चुनाव में टिकट नहीं देती है. बल्कि चुनाव में खुद पैसा लगाने वालों को अधिकांश टिकट देती है. जिनका पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए हर प्रकार से योगदान होता है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने जो बुकलेट जारी की है. उसमें विपक्षी दलों पर टिप्पणी करने के साथ खुद के कमियों का वर्णन करती तो बेहतर होता….