ब्यूरो,
खानपान के शौकीनों को जल्द गोमती नगर बंधा किनारे नई चटोरी गली में मिलेगा नया विकल्प
लखनऊ। वेज से लेकर नॉन वेज और मिठाई से लेकर चाट सभी प्रसिद्ध 30 बड़े ब्रांड का जायका अब गोमती नगर बंधे किनारे बनी नयी चटोरी गली के स्टॉल पर मिलेंगे।
एलडीए के अधिकारी ने बताया फिलहाल जो नाम सामने आ रहे है। उसमें ईदरीस की बिरयानी , लल्ला बिरयानी , जीशान, वाहिद बिरयानी , टुंडे कबाबी और अवध की बिरयानी शामिल है। दूसरी तरफ वाजपेयी की पूड़ी, रहीम की निहारी, राजा की ठंढयी, श्री लस्सी कॉर्नर, लालबाग के शर्मा टी कॉर्नर, अमीनाबाद की प्रकाश कुल्फी, जीपीओ का दहीबड़ा, चौक स्टेडियम के पास स्टेडियम पान, लालबाग के दस्तरख्वान , छप्पन भोग, रायॅल कैफे का चाट, किंग ऑफ चाट जैसे संस्थानों को प्राथमिकता देने की बात है। हालांकि यहां काम शुरू करने और न करने का फैसला स्टॉल मालिक का खुद करेंगे।
सभी स्टालों का चार साल तक संचालन दिया जाएगा। उसके बाद भी फिर इस अनुबंध को बढ़ाया जाएगा।