काजोल की बेटी न्यासा को बहुत ही सेंसिबल लगी पापा अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’

ब्यूरो नेटवर्क

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ आज शुक्रवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग दिखाकर दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीतने वाले हैं। फिल्म देखने के बाद अजय की बेटी न्यासा ने अपना रिव्यू दिया है। न्यासा को अपने पापा की फिल्म बहुत ही सेंसिबल लगी है। बेटी के मुंह से अपनी फिल्म की तारीफ सुनकर अजय खुश हैं । इस बात का खुलासा अजय ने खुद किया है। 

न्यासा को पसंद अपने पापा की फिल्म

Indianexpress.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने मीडिया से बात करते कहा कि न्यासा को फिल्म पसंद आई है। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उसे ये फिल्म पसंद आएगी , लेकिन उसे बहुत अच्छी लगी है। न्यासा बहुत क्रिटिकल है, उसे मेरी ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आती हैं तो जब उनसे फिल्म देखी और उसे पसंद आई तो मुझे खुशी मिली। 

फिल्म देखने के बाद जानिए न्यासा ने क्या कहा

अजय आगे कहते है कि न्यासा और युग हॉलीवुड बहुत देखते हैं। इसलिए इस फिल्म में कोई गाना नहीं है, हम उन 24 घंटों से बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पैपराजी ने न्यासा जब फिल्म के बारें में पूछा गया तो न्यासा ने कहा ‘ये बहुत ही सेंसिबल है। एकदम सीधी..इस फिल्म में एक्सट्रा या फालतू एक भी सीन नहीं है। ‘

डांस करते हुए स्पॉट हुई थीं न्यासा

 ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के प्रीमियर पर अजय देवगन अपनी एक्ट्रेस वाइफ काजोल, बेटी न्यासा और बेटा युग के साथ पहुंचे थे। प्रीमियर के मौके पर न्यासा सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आईं। इस अवसर पर पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया तो वह डांस करती हुई नजर आ रही थी। 

इस लिए खास है  ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। इस वॉर-ड्रामा में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क, नोरा फतेही, शरद केलकर, प्रणिता सुभाष और इहाना ढिल्लों जैसे कलाकार हैं। फिल्म में अजय देवगन IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में दिखाई देंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *