कायस्थ समाज अब किसी भी दल की उपेक्षा नही करेगा बर्दाश्त

ब्यूरो,

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (रा. प्र.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने गुरुवार को होटल चरण में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कायस्थ समाज अब किसी भी दल की राजनीतिक उपेक्षा बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 22 प्रांतों में कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कायस्थ समाज के लिए काम कर रही है। कायस्थ समाज में अब एक नई राजनैतिक चेतना का संचार हो गया है और अब कायस्थ समाज किसी दल का आंख मूंदकर समर्थन नहीं करेगा। कायस्थ समाज अब गुण दोष के आधार पर राजनैतिक निर्णय लेने के लिए तैयार है। जो भी दल आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज को सम्मान और टिकट देगा कायस्थ समाज उस दल का समर्थन करेगा।
डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कायस्थों की आबादी सवा करोड़ है और कायस्थ 50 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं। इन 50 सीटों पर कायस्थ किसी भी दल के उम्मीदवार को जिताने और हराने की स्थिति में है। लखनऊ,प्रयागराज,गोरखपुर, बस्ती,जौनपुर,वाराणसी,कानपुर,गोंडा,बहराइच और करीब सभी प्रमुख शहरों की शहर विधानसभा सीट पर कायस्थ समाज चुनाव में निर्णायक होगा। अब कायस्थ समाज चुनाव में जमकर भागीदारी करेगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सभी कायस्थों से चुनाव में अनिवार्य मतदान का आह्वान करेगी।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कई प्रमुख राजनैतिक दलों के नेताओं के संपर्क में है।
कायस्थों को राजनीतिक सम्मान दिलाने के लिए अपनी लड़ाई अनवरत जारी रखने को कहा। उन्होंने कायस्थ समाज के नौजवानों को स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने में मदद मांगी है कहा कि कायस्थ समाज की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है और हम लोग युवा साथियों व आने वाली पीढ़ियों के लिए संघर्ष करेंगे। वार्ता में कायस्थ समाज के विभिन्न जनपदों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *