ब्यूरो नेटवर्क
रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया मुफ्त सफर का तोहफा, इतने साल के बच्चे भी कर सकेंगे फ्री ट्रैवल
रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चे के साथ मुफ्त सफर कर अपने भाइयों की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए आवाजाही कर सकेंगी। इधर, रोडवेज प्रशासन का दावा है कि रक्षाबंधन पर रोडवेज की ओर से बसों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।
अधिकारियों का दावा है कि महिलाएं अपने बच्चें के साथ हरियाणा में कहीं पर आवाजाही कर पाएंगी। हालांकि फरीदाबाद डिपो के अधिकारियों ने दावा किया है कि बुधवार तक उनके पास कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। रक्षाबंधन इस साल 22 अगस्त को है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि महिलाएं व 15 साल के बच्चे को रक्षाबंधन पर रोडवेज की बस में मुफ्त सफर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई।
इस समय कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज आई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे।
बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराने में कोई कोताही न बरती जाए।
मुफ्त सफर से महिलाएं हुई खुश
रेखा शर्मा, सेक्टर-64: प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवा देकर बहनों पर उपकार किया है। कोरोना काल में वैसे ही काम धंधे नहीं है।
सुनीता अग्रवाल, सेक्टर-3: करनाल भाई को राखी बांधने जाना था। कोरोना काल में काम धंधा नहीं रहा। लेकिन मुफ्त सफर से राहत मिली है। अब वह अपने बेटे के साथ आसानी अपने मायके आवाजाही कर सकेगी।
अंजना गोयल, जैन कॉलोनी: रक्षा बंधन पर हरियाणा रोडवेज में मुफ्त सफर की घोषणा ने काफी राहत दिलाई है। सिरसा जाना है, अब आसान हो जाएगा।
फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने कहा, ‘सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओं व उनके साथ 15 साल तक के बच्चे के लिए मुफ्त सफर की घोषणा तो कर दी है, लेकिन उनके पास नोटिफिकेशन नहीं आया है। लेकिन उनकी ओर से तैयारी है। महिलाओं को बसों की कमी नहीं होगी।’