तीन दिन से लापता सुदर्शन न्यूज के पत्रकार मनीष की हत्या, गला काटकर उतारा मौत के घाट

ब्यूरो नेटवर्क

तीन दिन से लापता सुदर्शन न्यूज के पत्रकार मनीष की हत्या, गला काटकर उतारा मौत के घाट

बिहार के पूर्वी चंपारण में सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष की हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने गला रेत कर पत्रकार को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथूआहां निवासी पत्रकार मनीष (30) का शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला चंवर से बरामद किया गया है। मनीष तीन दिनों से घर से लापता थे। मनीष की हत्या की खबर सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। 

मनीष की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। मनीष अपने दो साथियों के साथ शनिवार को मठलोहियार में अंतिम बार देखे गए थे। इसके बाद मनीष लापता हो गए थै। उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

हरसिद्धि व पहाड़पुर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। अरेराज डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मनीष के लापता होने के बाद से पुलिस व परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। इधर, एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना के तुरंत बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था। डीएसपी ने बताया कि ग्रामीण अपने धान के खेत में खाद छींट रहे थे। इसी दौरान मनीष का जूता व मोजा मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से निकाला गया। उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था। डीएसपी ने बताया कि  घटना के दिन वीडियो फुटेज में उसके दो साथी अमरेंद्र कुमार व असजद आलम दिखाई दिये थे। उसके बाद दोनों साथी अपने घर चले गए व मनीष लापता हो गया। मनीष का बैग अमरेन्द्र के घर से मिला। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। परिजन एसपी को बुलाने की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम में जाने से रोक रहे थे। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *