राजधानी लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन बाद तीन और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन मरीजों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक कैसरबाग व उसके आस-पास के 35 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। कैसरबाग सब्जी मंडी से सटे नजीराबाद में एक वृद्ध की कोरोना से मौत भी चुकी है।
कैसरबाग सब्जी मंडी में तीन और लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को नमूने लिए थे। मंगलवार को केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 30 व 47 वर्षीय दे पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 21 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।