केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार होने के बाद भी सब से ज़्यादा परेशान किसान है ।
ऐसे कानून लाये हैं कि भविष्य में किसानों की ज़मीन पर सरकार कब्ज़ा कर लेगी
भाजपा से जनता जानना चाहती है आज किसानों की आय क्या है
संकल्प पत्र में वादा किया था आय दोगुनी हो जाएगी ।
भाजपा सरकार ने अमूल के नए प्लाट नही लगाए ।जो पहले से लगे हैं वहां यूपी के किसानों का दूध नही लिया जा रहा है
यहां दूध गुजरात से आ रहा है ।
दलित पिछड़े मुसलमान सबसे ज़्यादा जेल में हैं
सरकार अब सोशल मीडिया से डर रही है ।
2014 व 2017 में सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा अफवाह फैला के जनता को गुमराह कर के भाजपा ने वोट लिया ।
पंचायत चुनाव DM SP ने जितवाया कैसे जीता सबने देखा । अब उनका सम्मान कर रहे हैं ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए, वरना वह भी अपने पिताजी के लिए उसी तरह की भाषा सुनने के लिए तैयार रहें, जैसा वह हमारे पिताजी के लिए बोले हैं। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों और नौजवानों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। उनके साथ अन्याय कर रहे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, और नौजवान रोजगार की मांग कर रहा है। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों रुपया बकाया है। उत्तर प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दलित, पिछड़े और मुसलमान जेल में है। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. यादव ने कहा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र से किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। पिछली बार हमने सवाल किया था कि किसानों की आय क्या है इस समय। किसानों की दुगना करने के भाजपा के वादे का क्या हुआ, आज तक जवाब नहीं आया। इसी तरह से बीजेपी ने हर जिले में दुग्ध परक्योरमेंट वादा किया था। सपा सरकार में अमूल के दो प्लांट लगवाए गए थे, लेकिन उसमें यूपी के किसानों का दूध नहीं लिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने डेयरी के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। सपा सरकार में डेयरी के विकास के लिए जो काम हो रहे थे उसे भी रोक दिया। बीजेपी बताएं कि किसानों की आय कब दुगनी होगी। डीजल, कीटनाशक की महंगाई बढ़ रही है सरकार को बताना चाहिए, अब किसानों की आय क्या है। सपा प्रदेश मुख्यालय पर बसपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों को छोड़कर शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि कि बीजेपी सोशल मीडिया से डरी हुई है। 2014, 2017 के चुनाव में भाजपा ने अफवाहें फैलाकर और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर जमकर दुरुपयोग किया था । आज जब सोशल मीडिया की पहुंच गांव तक हो गई है, लोग सच बोल रहे हैं, तो भाजपा घबराई हुई है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों के स्वागत के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जिनके लिए लोकतंत्र की हत्या की, चीर हरण किया और आज उन्हीं का स्वागत कर रही है। जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी।