आखिरी 20 सेकेंड में दीपक के हाथ से फिसला कांस्य पदक, सेन मारिनो के मेयल्स नजीम से 2-4 से हारे

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने 86 किग्रा वर्ग के रेपेचेज मुकाबले में सेन मारिनो के माइल्स अमीन (Myles Amine) ने हरा दिया है. पहले राउंड में दीपक ने शानदार खेल दिखाया है और 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन दूसरे बाउट में आखिरी 10 सिकेंड में दीपक को हार का सामना करना पड़ा है. माइल्स अमीन ने भारत के दीपक को 2-4 से हराया. बता दें कि सेमीफाइनल में दीपक को अमेरिका के 2018 विश्व चैम्पियन डेविड मौरिस टेलर से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था. 





22 साल के हरियाणा के पहलवान दीपक का टोक्यो तक पहुंचने का सफर भी काफी मुश्किल भरा रहा है.  पिछले साल दीपक की मां का निधन हो गया लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और टोक्यो के लिए अपनी मेहनत जारी रखा. साल 2019 में दीपक ने में वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी कुश्ती का जलवा दिखाया था और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे. टोक्यो ओलंपिक की तैयारी को देखते हुए उन्होंने घी खाना छोड़ दिया है.

दीपक पूनिया ने अपनी ट्रेनिंग छत्रसाल स्टेडियम में की है. वो हमेशा से बड़े पहलवानों के साथ रहे और उनसे सीखते रहे हैं, खासकर योगेश्वर दत्त से पूनिया हमेशा मदद लेते रहते है. इतना ही नहीं पहलवान सुशील के कहने पर ही दीपक ने अपना करियर पहलवानी में चुना था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *