ब्यूरो,
विकास भवन जौनपुर के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, उ0प्र0के वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम सिंह(माझिल)एवं स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की सेल्स अभिकर्ता सुषमा सिंह(डेज़ी)की द्वितीय पुत्री डॉ0रिज़वी लर्नर्स एकेडमी, जौनपुर की होनहार छात्रा आस्था सिंह ने आज जारी CBSE बोर्ड की कक्षा10 के रिजल्ट में 93.4%नम्बर प्राप्त करके अपने स्कूल एवं जनपद का नाम रोशन किया है।यह समाचार पाकर विकास भवन, कलेक्ट्रेट के कर्मचारीयों के साथ ही साथ पूरे जनपद के कर्मचारी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई,और बधाई देने का दौर शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि कोचिंग और टयूशन के इस आपाधापी के दौर में आस्था सिंह ने इसके इतर सेल्फ स्टडी करके इस मुकाम को हासिल किया।आस्था सिंह की बड़ी बहन बहन शिवानी सिंह भी इसी विद्यालय की होनहार छात्रा थीं,जो वर्तमान में पँजाब में neet पास कर सरकारी सीट से BDS तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।आगे की योजना के बारे में आस्था सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर बाबा साहब द्वारा रचित संविधान के अनुरूप गरीबों,शोषितों एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित देश वासियों का बिना भेदभाव के सेवा करना है।आस्था सिंह ने अपने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों,माता-पिता,बड़े माता पिता के साथ ही साथ ही विशेष रूप से अपने फूफा जी डॉ0 राकेश सिंह जो वर्तमान में सिविल अस्पताल हजरतगंज, लखनऊ में मुख्य वरिष्ठ परामर्शदाता(अस्थि-रोग)के पद पर तैनात जो समय समय पर उचित सलाह देते रहते हैं को दिया।