यूपी में एक दिन में बढ़ गए 40 नए केस, देखें कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिलों की लिस्ट
प्रदेश में मंगलवार को अचानक से एक दिन में 40 नए केस बढ़ गए। सोमवार को मात्र 25 नए केस मिले थे जबकि मंगलवार को यह 40 अंक बढ़कर 65 पर पहुंच गया। नए केसों में इजाफा होने से सक्रिये केसों की संख्या में भी वृद्धि हो गई। सोमवार तक प्रदेश में 646 सक्रिय केस थे जो मंगलवार को बढ़कर 672 पर पहुंच गया।
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 2,28,211 सैम्पल की जांच की गई है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 6,62,17,851 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 34 लोग तथा अब तक कुल 16,85,125 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 672 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 449 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। पहली डोज 4,32,47,485 तथा दूसरी डोज 80,54,700 तथा अब तक कुल 5,13,02,185 डोजें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 8.45 तक प्रदेश में 25,14,483 वैक्सीन की डोज दी गयी है जो सर्वाधिक है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले-
जिले नए मामले स्वस्थ
लखनऊ 011 001
वाराणसी 007 000
प्रयागराज 005 003
कानपुर नगर 004 003
गौतमबुद्धनगर 004 008
गाजियाबाद 003 000
कानपुर देहात 003 000
सिद्धार्थनगर 003 000
बरेली 002 002
देवरिया 002 000
पिछले तीन दिनों में यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति-
तारीख जांच की संख्या कुल नए मामले स्वस्थ हुए मौतें
2 अगस्त 2,38,888 025 0042 00
1 अगस्त 2,48,152 036 0076 00
31 जुलाई 2,51,265 032 0048 00