ब्यूरो,
डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव का अभूतपूर्व स्वागत।
दिनांक,1 अगस्त पांडेयपुर लाइन बाजार स्थित मुहल्ले में उत्तरप्रदेश अखिल भारती कायस्थ महा सभा(रा.प) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इन्द्रसेन श्रीवास्तव का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर के गणमान्य कायस्थ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन सुनील श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव एवम दिलीप श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. इन्द्रसेन ने कहा कायस्थों को अपना हक मांगने के लिए आगे आना पड़ेगा।जनतंत्र में बिना जनप्रतिनिधत्व के कुछ भी नही मिलता।जनतंत्र में जीना है तो कायस्थों को जागना होगा और अपना हक माँगना होगा।आपको जगाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है जिसे मैं निभाने का काम कर रहा हूं।महा सभा के अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि संगठन को एक अच्छा नेतृत्व मिला है जो संगठन को मजबूत ही नही गतिवान भी बनाएगा।भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सब लोग मिल कर चलेंगे तो 2022 के विधानसभा चुनाव में कायस्थों को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री कमेस्वर नाथ श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री आनंद मोहन श्रीवास्तव,ऐसी लाल,आलोक वर्मा,बजरंग लाल,मनीष श्रीवास्तव सभासद, शिव मोहन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।