ब्यूरो,
फॉरेन्सिक इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन कार्यक्रम,
गृह मंत्री अमित शाह ने रखी नींव, सीएम योगी भी साथ में रहे मौजूद, सरोजनी नगर में 200 एकड़ में बनेगा इंस्टीट्यूट
फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों का प्रदेश माना जाता था, माफियाओं का कब्जा था.
पर अब हालात बदले हैं…फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के मौके पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4 सालों के अंदर जो परिवर्तन हुआ है, वो गृह मंत्री जी की वजह से ही है…
फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के मौके पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
उत्तर प्रदेश में पेशेवर माफियाओं और गैंगस्टरों से 1584 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी.
आज माफियाओं में डर का माहौल है.
फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के शिलान्यास मौके पर बोले गृह मंत्री अमित शाह,
पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है, महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफियाओं का राज था.
अमित शाह- भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है.
2013 से 2019 तक मैंने यूपी में भाजपा के लिए बहुत भ्रमण किया.
पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है. आज 2021 में जब मैं यहाँ हूँ तो गर्व से कह सकता हूँ कि योगी आदित्यनाथ @myogiadityanath ने बेहतर क़ानून व्यवस्था के लिहाज़ से देश में यूपी का नाम ऊँचा किया है…आज देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने पूरे देश में इन 44 योजनाओं में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।
भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम करती है, भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है,आज वैक्सीनेशन में यूपी देश में सबसे आगे है-HM.
हमने कहा था शासन एक जाति के लिए नहीं, सबके लिए होगा,मोदी जी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाई-HM.
भाजपा की सरकारें जातियों और परिवारों के आधार पर नहीं चलतीं, नजदीक के व्यक्तियों के लिए नहीं चलतीं-HM.