ब्यूरो,
Olympic 2020 Live: जापान में चल रहे खेलों के महाकुंभ में ्रआज शु्क्रवार को शुरू हुयी स्पर्धाओं में भारतीय डिस्कस-थ्रोअर सीमा पूनिया अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप में में छठे स्थान पर रही. विश्व रैंकिंग में नंबर 6 खिलाड़ी पूनिया ने 60.57 मी. दूरी पर चक्का फेंका. उनका पहला प्रयास विफल हो गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा और तीसरा प्रयास किया और दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास के स्कोर के साथ वह छठे नंबर पर रहीं. रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता क्रोएशिया की सांद्रा पेरचोविच ग्रुप में 63.75 मी. की दूरी के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहीं.
वहीं, एक और डिस्कस-थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. 25 साल की कमलप्रीत कौर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने 64 मी. की दूरी मापी और स्कोर अपने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में किया. बता दें कि दोनों ग्रुप के शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी. वही, मुक्केबाजी में अमित पंघाल का सफर दूसरे राउंड में ही थम गया और वह 52 किग्रा भार वर्ग में रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता से हार कर बाहर हो गए. तीरंदाजी में भी अतानु दास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी और वह भी क्वार्टरफाइनल में हार गए हैं. अतानु दास को जापान के फुरुकावा ताकाहारू के हाथों 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. महिला हॉकी में भी अच्छी खबर आयी और भारतीय बालाओं ने दक्षिण अफ्रीका को अपने आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्रफाइन में खेलने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. भारत की विजय में वंदना कटारिया ने हैट्रिक जड़ते हुए तीन गोल दागे. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि ब्रिटेन होने वाले मैच में आयरलैंड को हराए. इसी सूरत में महिला टीम को अंतिम 8 में जगह मिलेगी.
शनिवार सुबह कुछ खराब प्रदर्शन के बीच उम्मीद दी डिस्कस-थ्रोअर 25 साल की कमलप्रीत कौर ने, जिन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 64 मी. की दूरी माप कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस स्पर्धा के लिए पदक की लड़ाई 2 अगस्त को होगी. कमलप्रीत ने रियो की स्वर्ण पदक विजेता क्रोएशिया की सांद्रा पेरकोविच (63.75) और गत गत विश्व चैंपियन यैमी पेरेज (63.18) से भी आगे रहीं, जो भारतीय खेलप्रेमियों को पदक की एक और उम्मीद देता है. हालांकि, यह 2 अगस्त को ही साफ होगा कि बाजी कमलप्रीत के हाथ लगती है या नहीं. वैसे जहं कमलप्रीत आगे बढ़ने में सफल रहीं, तो वहीं सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गयीं और वह कुल मिलाकर 16वें नंबर पर रहीं. अपने ग्रुप में कमलप्रीत कौर ने शुरुआत 60.29 मी. के साथ की थी और उसके बाद वह सुधार करती हुई इसे 63.97 तक ले गयीं और आखिरी प्रयास में उन्होंने 64 मी. चक्का फेंका, जिसने उन्हें दूसरे नंबर पर लाते हुए फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करा दिया.मुक्केबाज अमित पंघाल को शुक्रवार को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा है.
अमित को कोलंबिया के और रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता मार्टिनेजरिवास युबेरजन हेर्नी ने 4-1 से मात दी.मार्टिनेजरिवास युबेरजन हेर्नी ने 4-1 से मात दी. हेर्नी ने भातीय मुक्केबाज को 29-28, 27-29, 27-30, 28-30 और 28-29 से मात देकर अमित के अंतिम आठ में जगह बनाने के सपने को चूर कर दिया. अमित को पहले राउंड में बायी मिली थी. मतलब यह कि वह बिना लड़े ही प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए थे.
वैेसे तुलनात्मक रूप से शुक्रवार को बेहतर करने वाले भारतीय दल के लिए आज शनिवार का दिन खासा महत्वपूर्ण है. और आज पदक की उम्मीदें जगाने वाली पीवी सिंधू सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, तो मुक्केबाजी के अलावा तीरंदाजी में भी भारतीय खिलाड़ी अपने सपनों की लड़ाई लड़ने उतरेंगे. बहरहाल दिन का आकर्षण पीवी सिंधु का ही मुकाबला है, जो भारतीय समय के हिसाब से 3:30 से खेला जाएगा. कुल मिलाकर आज छुट्टी का दिन है और आप इस सहित तमाम स्पर्धाओं का लुत्फ उठाएं.